सहरसा, नवम्बर 15 -- सहरसा,संवाद सूत्र।सहरसा में हुए चार विधानसभा चुनाव में सुबह से ही सभी प्रत्याशी के समर्थक घर से निकल कर मतगणना केंद्र के तरफ रुख करने लगा वही पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेडिंग के पास एक तरफ से टकटकी नजर लगा कर समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का संदेश सुनने के लिए के बैठे रहे।जैसे ही सुबह से लेकर शाम तक समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत के लिए एक दूसरे के साथ बूथों पर हुए मतदान की गिनती को लेकर चर्चा करते रहे।इस दौरान भाड़ी संख्या में शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती रही।शहर में सदर अस्पताल कोर्ट जाने वाली मुख्य मार्ग बंद रहने के कारण सभी सवारी गाड़ी भी बंद था।ऐसे में लोग सदर हॉस्पिटल एवं कोर्ट जाने वाले लोगो को पैदल जाना पड़ा इधर सहरसा महिषी सोनवर्षा एंव सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा से आए समर्थक को देर शाम तक इधर उधर भटकन...