सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश से किसानों को धान की फसल में यूरिया डालने की सख्त जरूरत है। यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है पर किसानों को यूरिया मिल नहीं रही है। सोमवार की सुबह से ही किसान समिति पर लाइन लगाए खड़ रहे बावजूद इसके आधे से अधिक किसानों को यूरिया नहीं मिल सकी। रविवार को साधन सहकारी समिति ककरहवा में 250 बोरी यूरिया खाद पहुंचने की सूचना पर सोमवार को बिना स्नान व नाश्ता किए भोर से ही समिति के बाहर महिलाओं व पुरुषों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। यूरिया बंटनी शुरू हुई तो कुछ ही देर में खत्म हो गई। आधे से अधिक किसानों को नहीं मिल सकी। जिन लोगों को यूरिया मिली उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी लेकिन जिन्हें भीषण गर्मी में लाइन लगाने के बाद भी यूरिया खाद नहीं मिली वह निराश हो गए। यूरिया खत्म होने ...