छपरा, मई 13 -- भेल्दी,एक संवाददाता। गड़खा प्रखण्ड के नारायणपुर गांव के बीएसएफ के शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज के घर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सोमवार की रात से जिले के आलाधिकारी मुस्तैद दिखे। नारायणपुर गांव की जर्जर सड़कों पर मंगलवार की सुबह से ही दर्जनों ट्रैक्टरों से विभिन्न मार्गों में मिट्टी भरने व सड़कों के कालीकरण करने में मजदूर जुटे रहे। चिलचिलाती धूप में मजदूर सड़कों पर जहां मिट्टी भर कचरों को साफ कर रहे थे वहीं टूटी पक्की सड़कों पर बड़ी मशीनों द्वारा कालीकरण किया जा रहा था। सीएम के आगमन को ले गांव की जर्जर सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ पक्की सड़क बनने से ग्रामीण के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने कहा कि काश!सीएम का आगमन समय-समय पर गांवों में होता तो बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाती।ग्रामीणों ने कहा कि महज पांच घंट...