किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता (राकेश कुमार) मंगलवार की सुबह हल्की ठंड में मतदान देने का उत्साह भारी दिख रहा था, महिलाएं, युवतियां और पहली बार वोट करने आये युवक- युवतियों की खुशी तथा वोट के अधिकार को लेकर उनका उत्साह चरम पर रहा। सुबह सात बजे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी। शहर व गांव की गलियों से मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंच रहे थे। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्र पर विशेष प्रबंध किए गए थे। किशनगंज शहर के मोतीबाग के बूथ पर सुबह 8 बजे मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। शहर के तांती बस्ती बूथ नंबर 275, 276 पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। किशगनंज शहर के बूथ नंबर 325 पर 8 बजकर 44 मिनट पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। कतार में खड़े मतदाता वोटिंग के लिए इंतजार कर रहे थे। उनके...