समस्तीपुर, जुलाई 15 -- रोसड़ा। सावन की पहली सोमवारी को अनुमंडल क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक किया गया। अहले सुबह से ही मंदिरों पर भक्तों की भीड़ जुटने लगी। शहर स्थित बाबा गंडकी नाथ मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारों से दिन भर गूंजता रहा। सैकड़ों भक्तों ने सिमरिया से गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया। जबकि बहुतेरे भक्तों ने बूढ़ी गंडक, बागमती, करेह आदि नदियों व जलाशयों में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। शहर के तपस्वी बाबा मंदिर परिसर स्थित शिवमंदिर, पंचवटी नाथ, अघेश्वरनाथ, लालपुर स्थित शिवशंकर धाम, महुली स्थित कामनेश्वर धाम सहित छोटे बड़े सभी शिवालयों पर महती संख्या में भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया। लोगों ने फूल,बेलपत्र, भांग आदि भी चढ़ाया। इस अवसर पर महिलाओं ने सोमवारी का व्रत रख पूजा अर्चना की। खासकर शहर के बाबा ग...