बगहा, जुलाई 14 -- चौतरवा। सावन मास का पहला सोमवारी को लेकर श्रद्धालु भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिसका नतीजा है की पूरा क्षेत्र भक्ति भाव व पूजा पाठ में सराबोर है। और लोगो का उत्साह चरम पर है। चौतरवा थाना क्षेत्र के विभन्नि शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। रतवल पतिलार मठ, मकरी, लगुन्हा खाखी बाबा मंदिर परिसर,सिसवा, मझौवा, चौतरवा सागर पोखरा,पतिलार सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह दिखा। सुबह से लोग जत्था में शिवालयों के तरफ जयकारा लगाते हुवे जाते दिखे। लोग अपने हाथों में पीतल के लोटिया में जल भरकर अक्षत,गुड़, भांग, धतूरा, फूल सहित अन्य सामग्री के साथ जलाभिषेक करते देखे गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...