बगहा, अगस्त 10 -- बगहा । भाई बहन का प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन को लेकर घरों में माता व बहने अहले सुबह से स्नान ध्यान के साथ तैयारियों में जुटी रही। जैसे ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त का समय हुआ सभी बहने अपने अपने भाइयों को माथे पर चंदन टिका आरती दिखाते हुए भाई की कलाई पर राखी बांधी। उन्हें मिष्ठान खिलाई एवं भाई की सुख समृद्धि स्वास्थ्य लंबी उम्र की कामना की। वही भाईयों ने भी अपनी बहन को आजीवन रक्षा करने का संकल्प लिया। शनिवार की सुबह से बगहा शहर से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई व राखी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। राखी को लेकर भाइयों बहनों में उत्साहित ना अधिकता की तेज बारिश भी उनके उत्साह को रोक नहीं पाया। शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बीच भी भाई में बहनों ने एक दूसरे के घर पहुंच कर प्र...