बस्ती, अप्रैल 23 -- बस्ती। सुबह से ही धूप में इतनी तेजी रही कि घरों से बाहर निकलने वाले लोग धूप की तपिश को सहन नहीं कर सके। बुधवार की सुबह से ही धूप में आवश्यक कार्य से निकलने वाले लोग पसीना पोछते दिखे। महिलाएं और बच्चे धूप से बचने के लेकर घरों से छाता लेकर निकले लेकिन धूप की तेजी के चलते परेशान रहे। महिलाएं पूरी तरह से खुद को कपड़ों से ढंककर निकलीं। बुधवार की सुबह नौ बजे से बिजली की कटौती ने भी लोगों को खूब परेशान किया। बुधवार की सुबह से 30 डिग्री तापमान रहा। सुबह 10.30 के लगभग परा 35 पार कर गया। घरों से बाजार निकलने वाली महिलाएं अपने बच्चों को भी कपड़ों से ढककर गोद में लेकर जाती दिखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...