भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सुबह से ही धूप निकलने से सोमवार को ठंड से राहत महसूस हुई। जिलों के स्कूल भी सोमवार को खुले। सुबह कई मैदानों में टहलने वालों की संख्या भी बढ़ी थी। दरअसल, कड़ाके की ठंड के कारण सुबह और शाम सैंडिस कंपाउंड, जिला स्कूल मैदान, हवाई अड्डा, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज आदि जगहों पर टहलने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई थी। यही नहीं सड़कों पर भी काफी कम लोगों की आवाजाही दिखती थी। बीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बिरेंद्र कुमार ने कहा कि भारत मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 84 प्रतिशत आंकी गई। पछिया 4.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। हवा के कारण शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास हो रहा था...