मुरादाबाद, जुलाई 31 -- कांठ रोड और दिल्ली रोड पर गुरुवार की सुबह से ही बम-बम भोले के जयघोष के साथ शिवभक्ति संगीत गूंजने लगा। कांठ रोड से बरेली, मीर गंज और उसके आसपास के कांवड़ बेड़ों ने पास होना शुरू कर दिया। इनके वाहनों पर लगे डीजे से शिव भक्ति संगीत का प्रवाह होता रहा। यह सिलसिला सायं तक बढ़ता गया। उधर रामपुर, शाहबाद, मूंढापाड़े आदि क्षेत्रों के कावंड़ बेड़ों ने दिल्ली रोड से बृजघाट जाना शुरू कर दिया। आज शुक्रवार को शहर और आस पास के सभी बेड़े बृजघाट रवाना हो जाएंगे। सावन के चौथे और आखिरी सोमवार को भगवान शिव काजलाभिषेक करने के लिए गुरुवार को बरेली, मीरगंज, मिलकसहित इनके आस पास के क्षेत्रों के बेड़ों ने हरिद्वार से जल लेकर लौटना शुरू कर दिया। इनके वाहनों पर लगे डीजे से भक्ति संगीत गूंजता रहा। सायं तक इनके आने का क्रम बढ़ता गया। उधर रामपुर...