पीलीभीत, नवम्बर 25 -- रविवार की सुबह के बाद सोमवार को वर्किंग डे के पहले दिन ही एक बार फिर से बिजली ने परेशान किया। भोर में ही बिजली की कटौती शुरू होने से लोगों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ा। शिकायतों का अंबार लगा गया और लोगों ने अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उपभोक्ताओं का कहना है कि गरमी के सीजन के बाद अब सर्दी भी परेशान होना हैरत भरा है। सोमवार की सुबह भोर में ही किसी वक्त बिजली कट गई। जब लोग उठे तो बिजली न होने पर सोशल मीडिया के जरिए बिजली विभाग से शिकायत दर्ज कराई गई। बताया गया कि एक घंटे में बिजली आ जाएगी। पर दिन में दस बजे तक आपूर्ति नहीं मिल सकी। इससे लोगों को दिनचर्या में काफी परेशानियां उठानीं पड़ीं। शहर के रामा कॉलेज रोड, नई बस्ती, बस्ती राम राइस मिल, अग्रवाल सभा, डोरी लाल, खैरुल्लाशाह, चावला चौराहा, गैस चौराहा, खकरा के अलावा ...