रिषिकेष, अगस्त 6 -- हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर पहाड़ से मलबा आने के चलते योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से यात्रियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। यहां सुबह से शाम तक चार एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक क्लीयर होने के इंतजार में खड़ी रहीं। करीब आठ सौ यात्री इन ट्रेनों से विभिन्न स्थानों को जाने वाले थे। बुधवार को सुबह से ही उज्जैन, उदयपुर सिटी, कांवड़ और दून एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। मलबा नहीं हटने से इन एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए स्टेशन से नहीं खिसक सके। विभिन्न राज्यों में आवागमन के लिए ऋषिकेश और रायवाला स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेनों में करीब आठ सौ यात्रियों का सफर करना था, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक यह ट्रेनें नहीं चल सकीं। शाम करीब चार बजे बाद ट्रायल इंजन के प्रभावित ट्रैक को पार करने के बाद यहां से एक्सप्रेस का आवागमन सुचारु हो पाया...