हाथरस, अगस्त 3 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को शहर के प्रगतिपुरम सबस्टेशन की लाइन पर मरम्मत का काम चला। इस कारण सुबह से शाम तक कई इलाकों में बिजली संकट गहराया। बिना बिजली के लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोग जरूरी काम नहीं कर सके। शाम को मरम्मत का काम पूरा होने के बाद बिजली आई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। उमसभरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। वहीं आए दिन बिजली नखरे दिखा रही है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कभी दिन में तो कभी रात में हर रोज शहर, देहात कस्बा में बिजली गुल हो रही है। इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। रविवार को शहर के प्रगतिपुरम सबस्टेशन की लाइन पर मरम्मत का काम चला। इस कारण सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शहर के साकेत कालोनी, लेबर कालोनी, इंडीस्ट्रीज एरिया, नवलनगर सहित कई इलाकों की ब...