हाथरस, मई 31 -- फोटो 38 शहर के नवलनगर में बिजली पोल लगाने का काम करते कर्मी। सुबह से शाम तक शहर के कईइलाकों में बिना बिजली लोगों ने बहाया पसीना शहर के नवलनगर फीडर की लाइन पर चला पोल लगाने का काम बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, कामकाज हुआ प्रभावित हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जैसे जैसे गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। वैसे वैसे बिजली भी नखरे दिखा रही है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। शुक्रवार को शहर नवलनगर फीडर की लाइन पर पोल लगाने का काम किया गया। इस कारण सुबह से शाम तक शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को गर्मी में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। बिना बिजली के कामकाज प्रभावित हुआ। शाम को पोल लगाने व मरम्मत का काम पूरा होने के बाद बिजली आई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली ...