हाथरस, अगस्त 2 -- सुबह से शाम तक डाकघर पहुंच लोग लौटे बैरंग झेली परेशनी शहर के मुख्य डाकघर में सिस्टम अपडेट के चलते नहीं हुआ लेनदेन राखी बुक कराने रजिस्ट्री काउंटर पर उपभोक्ताओं की लगी रही लाइन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शनिवार को शहर के मुख्य डाकघर में सिस्टम अपडेट का काम किया गया। इस कारण लेनदेन से संबिधत कोई काम नहीं हुआ। मुख्य डाकघर में काम के लिए पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। वहीं रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री के कांउंटरों पर लाइन लग रही। अब सोमवार को कामकाज फिर से पटरी पर आएगा। डाक विभाग बदलते परिवेश में खुद को हाईटैक करने के साथ खामियों को दूर करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के मुख्य डाकघर में डाटा माइग्रेशन के साथ सिस्टम को अपडेट करने का काम किया ग...