बदायूं, अक्टूबर 29 -- बदायू। शहर के प्रमुख चौराहों में शुमार पुलिस लाइन चौराहे पर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इसके बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को पुलिस लाइन चौराहे पर सुबह नौ बजे से ही जाम लगने लगा। जिससे वाहनों के साथ पैदल राहगीरों का निकलना भी दूभर हो गया। पुलिस लाइन पर भीषण जाम लगने के कारण कचहरी,वनविभाग रोड, इंदिरा चौक, दातागंज तिराहा व रोडवेज चौराहा पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। प्रमुख चौराहे पर जाम लगते ही बरेली-मथुरा हाइवे जाम हो गया। पुलिस लाइन पर जाम लगने से हाइवे पर कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। कई घंटो वाहन रेंगते रहे। इससे न ...