बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय विधानसभा चुनाव में मतदान की समाप्त होने के साथ ही बुधवार से एक बार फिर सभी विद्यालय खुल गए सभी दुकान और कार्यालय खुल जाने के बाद शहर में दिनभर जाम की स्थिति जगह-जगह देखने को मिली। नगर के तीन लालटेन चौक पर तो लगातार 3 घंटे तक जाम लग जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष कर राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर दोपहर में 2 से 3 घंटे तक जाम देखने को मिला। लंबी लंबी वाहनों की कतार लग गई। यहां तक की छोटे वाहन भी नगर के कमलनाथ नगर से होते हुए तीन लालटेन और संत तेरेसा रोड की ओर जाते हुए दिखाई दिए। नगर के तीन लालटेन चौक पर भी दोपहर में तीन घंटे भर जम लगा रहा। स्कूल की छुट्टी के दौरान बसों के पहुंचने के कारण जाम की स्थिति देखने को मिली। जाम छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम से बचन...