एटा, मई 7 -- आधी रात को जब यह जानकारी मिली कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे करारा जवाब दे दिया है तो जय हिंद के नारों से आसमान गूंजने लगा। बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक जगह-जगह घरों से लेकर बाजारों तक में लोगों ने जश्न मनाया। कोई मिठाई बांटता नजर आया तो किसी ने पटाखा चलाकर भारतीय सेना के हौंसलों की जय जयकार की। लोगों ने कहा कि ये हिंद की सेना है पहले कभी छेड़ती नहीं जब कोई छेड़ता है तो छोड़ती नहीं। पहलगाम की घटना के बाद हर कोई यहीं कह रहा था कि भारत इस घटना का बदला जरूर लेगा। हुआ भी ऐसा ही कि मंगलवार-बुधवार की दरमियान भाजपा की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों ध्वस्त कर दिया। बुधवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं था। जिसने भी इस खबर को सुना वह सीधे न्यूज चैनल को देखने म...