जमुई, फरवरी 23 -- सुबह से शाम तक चलता रहा खाना गाजी बाबा के मजार पर चादरपोशी का दौर सुबह से शाम तक चलता रहा खाना गाजी बाबा के मजार पर चादरपोशी का दौर हजारों की संख्या में चादरपोशी के लिए पहुंच रहे थे श्रद्धालु श्रद्धालुओं से पटा नजर आ रहा था अमरथ गांव दोनों समुदाय के लिए बना है श्रद्धा और भक्ति का केंद्र, अमरथ मजार फोटो - परिचय - जमुई, निज संवाददाता जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर पश्चिम सदर प्रखंड के अमरथ गांव में सैय्यद अहमद खान गाजी जाजनेरी की मजार स्थित है जो हिन्दू और मुसलमान दोनों के लिए श्रद्धा और भक्ति का केंद्र शनिवार को देखने को मिला। दोपहर से जिले सहित आस-पास के जिले के श्रद्धालु हजारों की संख्या में पहुंचने लगे, शाम होते-होते श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई और चादरपोशी का कार्यक्रम शनिवार की देर रात तक चला। उर्स को लेकर अमरथ गांव...