मेरठ, सितम्बर 7 -- शहर में गणेश उत्सव के तहत विभिन्न स्थानों से विसर्जन यात्रा निकाली गई। सुबह से शाम तक गणपति बप्पा के जयकारें गूंजते रहे। गणपति बप्पा मोरया अगले बसर तू जल्दी आ जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे। शहर के अलग-अलग स्थानों से निकाली गई विसर्जन यात्राओं के चलते पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। श्रद्धालुओं ने भोले की झाल, नानू की नहर और शुक्रताल तीर्थ पर विधि-विधान से गणपति जी को विसर्जन कर विदा किया। गणेश चतुर्थी महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया। सदर तेली मोहल्ले में पंडाल में श्री गणपति सेवा समिति द्वारा विराजमान गणपति जी को शनिवार को विसर्जन यात्रा निकालकर विदा किया गया। गणपति बप्पा के जयकारों से सदर क्षेत्र गूंज गया। यात्रा का जगह-जगह महिलाओं ने स्वागत कर गणेश जी की आरती की और आशीर्वाद लिया। यात्रा सदर तेली मोहल्ले से शुरू होकर ...