गाजीपुर, अगस्त 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर और आसपास क्षेत्र में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। तापमान में भी डिग्री गिरावट दर्ज की गई। वहीं, धान की फसल की सिंचाई को लेकर किसान चिंतित थे लेकिन बारिश ने किसानों को राहत दी है। रिमझिम बारिश रविवार की रात में भी हुई थी। करीब दो घंटे की रिमझिम बारिश से काफी राहत मिली थी। सोमवार की दोपहर से शाम तक हुई बारिश से तापमान में कमी आई। अधिकतमा तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बारिश होने से जलभराव की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ा। हालांकि इस बारिश से किसानों में भी खुशी का माहौल बन गया। किसानों ने बताया कि धान की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। काफी समय ख...