नई दिल्ली, मई 22 -- Lakme के अपने लॉयल कस्टमर्स हैं, क्योंकि इसके सभी प्रोडक्ट्स बेहद खास होते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि lakme बेस्ट प्राइस में सबसे अच्छी क्वालिटी देता है। आज हम लिपस्टिक की बात करेंगे, लैक्मे ने कई अलग-अलग लिपस्टिक लॉन्च किए हैं, जिनकी पिगमेंटेशन और क्वालिटी दोनों बेहतर है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन लिपस्टिक्स को साधारण लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अगर आपका बजट 1000 के अंदर है, या आपका 500 के अंदर है, तो आपको यहां आपके पॉकेट के अनुसार सभी तरह के ऑप्शन मिलेंगे, वो भी बेस्ट क्वालिटी के साथ। लैक्मे आपको बेहद कम दाम में लॉन्ग लास्टिंग से लेकर स्मज प्रूफ जैसी क्वालिटी से भरपूर लिपस्टिक्स के ऑप्शन देता है। तो आइए अमेजन के साथ डिस्काउंटेड प्राइस में खरीदें अपना पसंदीदा लिपस्टिक शेड। Lakme 9to...