लखनऊ, जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिर्हसल और वीआईपी मूवमेंट के कारण शहर सुबह से लेकर शाम तक जाम में जकड़ा रहा। कई स्थानों पर तो स्थिति यह रही कि लोगों को एक घंटे की दूरी तय करने में आधा से पौन घंटा तक लगा। बसंतकुंज स्थित प्रेरणा स्थल पर शनिवार को यूपी दिवस कार्यक्रम को लेकर आईआईएम रोड, दुबग्गा, कुड़ियाघाट सहित कई अन्य क्षेत्रों में रूट डायवर्ट किया गया था। दोहपर में जब वीआईपी काफिले कार्यक्रम स्थल जाने लगे तो परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु, डालीगंज, मेडिकल कॉलेज रोड, सिटी स्टेशन रोड सहित कई अन्य मार्गों पर ट्रैफिक का संचालन रोक दिया गया। वीआईपी मूवमेंट के बाद जब ट्रैफिक खोला गया तो एकाएक काफी वाहन मार्ग पर आ जाने से जाम लगने लगा। स्थिति यह हो गई कि चरक चौराहा से मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए टीले वाली मस्जिद से डालीगंज चौराहा, डा...