भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक शहरी क्षेत्र में भीषण जाम रहा। शहर की हर प्रमुख सड़कों पर जाम था। गाड़ियां रेंगती रही, कुछ जगहों पर पुलिस दिखी भी तो उनकी कोशिश बेअसर थी। नयाबाजार चौक पर एक पुलिस की गाड़ी ही जाम में फंसी थी। जाम में स्कूली गाड़ियां फंसी रही जिसके कारण छुट्टी के बाद बच्चे विलंब से घर पहुंचे। वहीं सुबह 9.30 बजे से ही जाम रहने की वजह से दफ्तर जाने वाले लोग भी परेशान रहे। दिन में भीषण गर्मी और उमस भी थी, लिहाजा जाम में फंसे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद सोमवार को अचानक सड़कों पर अधिक आवागमन दिखा। इसकी मुख्य वजह यह रही कि आज से ही स्कूल कॉलेज खुले तो कई कर्मियों की छुट्टियां समाप्त हुई। इस भीड़ की वजह से पूरा ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो गया। मुख्य सड़क...