उरई, नवम्बर 12 -- एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर कराया समाधान केन्द्र प्रभारी को दी हिदायत किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए फोटो परिचय किसानों को समझातीं एसडीएम ज्योति सिंह 12 कोंच 104 कोंच। संवाददाता कोंच मंडी स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब किसान सुबह 6 बजे से लाइन में लगने के बावजूद दोपहर 11 बजे तक खाद नहीं पा सके। बढ़ती भीड़ और नाराजगी के चलते किसानों ने केंद्र परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह और प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और हालात संभाले। अधिकारियों ने तुरंत केंद्र प्रभारी से बात कर खाद वितरण शुरू कराया। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद जब किसानों को खाद मिलने लगी तो उनके चेहरों पर राहत और संतोष की झलक दिखी। चन्द्रशेखर बसीठ, मानसिंह, उर्मिला, अन...