समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- विभूतिपुर। विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो गई। सुबह में मतदान की गति धीमी रही। परंतु ज्यो ज्यो दिन बढ़े मतदान जोर पकड़ने लगा। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। वहीं दूसरी ओर लोग वोट गिराने के बाद मोबाइल से एक दूसरे बूथों का हाल चाल लेने और हार जीत का आकलन करने में जुटे रहे। कहां कौन उमीदवारों का अधिक वोट गिरा इसमें लोग दिन भर मोबाईल पर मशगूल रहे। महिला मतदाताओं का उत्साह पुरुषों पर भारी देखा गया। यद्यपि चार मतदान केंद्रों पर सुबह में ईवीएम सेटिंग में कुछ गड़बड़ी आई जिसे तत्काल ठीक कर दिया गया। वही कुछ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं रहने के कारण उन्हें मतदान से वंचित रहना पड़ा। कल्याणपुर के राहुल कुमार पासवान, सिंघियाघाट के कैलाश साह ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में...