किशनगंज, अगस्त 14 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर में मंगलवार की रात लगभग 10 बजे से बारिश शुरू हुई जो बुधवार की शाम तक रूक-रूक कर होती रही। लगातार मूसलाधार बारिश होने से बुधवार को शहर में मौसम सुहावना बना रहा। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। लगातार बारिश के दौरान शहर की सड़कें सुनसान हो गई। लोग जहां थे वहां बारिश से बचने के लिए घर, ओवरब्रिज के नीचे खड़ा रहे ताकि बारिश से बच सके। हालांकि कई लोग जरुरी काम से निकले थे तो बारिश में भींगते अपने गणंत्वय जाते दिखे। बुधवार की सुबह से शाम तक बारिश की वजह से बाजार पर भी थोड़ा असर दिखा। बाजार में लोगों की भीड़ कम दिखी। सड़कें सुनसान रही। जरुरी काम से ही लोग सड़क पर निकले थे। हालांकि शाम के बाद लोगों की चहल-पहल बाजारों में देखी गई। स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोग तिरंगा झंडा सहित अन्य जरुरी सामान की खरी...