कोडरमा, सितम्बर 21 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कुड़मी समाज के आंदोलन का असर शनिवार को कोडरमा जंक्शन पर साफ दिखा। दिनभर भीड़भाड़ वाला रहने वाला स्टेशन सन्नाटे में डूबा रहा। ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा और कई यात्री घंटों तक स्टेशन पर फंसे रहे। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुरी स्पेशल ट्रेन को लगभग सात घंटे तक कोडरमा स्टेशन पर खड़ा रखना पड़ा। इस दौरान एसी कोच के यात्री गर्मी से बेहाल होकर जनरल डिब्बों में जाकर समय काटते रहे। महिला यात्रियों ने बताया कि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं खड़गपुर के एक यात्री ने शिकायत की कि उनकी सूरत जाने वाली ट्रेन कोडरमा में फंस गई, रिजर्वेशन कैंसिल हो गया और अब उन्हें भारी दिक्कत झेलनी पड़ेगी। नाराज यात्रियों ने कहा कि आंदोलनकारियों को अपनी मांगें विधानसभा और संसद में उठानी चाहिए, आम यात्रियों...