मुंगेर, नवम्बर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शुक्रवार की अहले सुबह से रात्रि तक हो रही रुक रुककर रिमझिम बारिश से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है, वहीं जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रिमझिम बारिश के कारण बाजारों पर भी बुरा असर पड़ा। वहीं कच्ची सड़कें कीचड़युक्त हो गयी है। सबसे दयनीय स्थिति जमालपुर धरहरा मार्ग को जोड़ने वाली जमालपुर की रेलवे ऊपरी सड़क की है। यह सड़क शहरवासियों और वाहन चालकों के लिए नासूर बन गयी है। जहां-तहां सड़कों पर गड्ढे, जमा पानी और कीचड़ ही कीचड़ से जहां पैदल चलना दूभर हो गया, वहीं वाहन चालकों को भी अपनी वाहनें लेकर संभल कर चलना पड़ता है। कई बार ऑटो, टोटो और दो पहिया वाहनें गड्ढे में फंसकर पटल चुकी है। जो नहीं पलटी वो हिचकोले लेकर गुजर रही है। यहां सब्जी विक्रेताओं के लिए आफत बनी है। रिमझिम बारिश से सड़क कीचड़युक्त होने से ग्...