फरीदाबाद, मार्च 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही कई मतदान मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें दिखने लगीं। खास बात यह रही कि युवा मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाता भी मतदान को लेकर काफी जागरूक नजर आए। शहर के विभिन्न इलाकों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कई वरिष्ठ नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचने लगे। इनमें सबसे अधिक भीड़ गोच्छी गांव स्थित सरकारी स्कूल ने बनाए गए मतदान केंद्र पर देखने को मिली। इसी प्रकार राजीव कॉलोनी में बने बूथ में काफी संख्या में सुबह बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे। लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की उनकी प्रतिबद्धता देखने लायक थी। युवाओं को दी प्रेरणा बुजुर्ग मतदाताओं की इस भागीदारी ने युवाओं को भी प्रेरित ...