शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- बिजली निगम का सर्वर तीसरे दिन भी बाधा बना रहा, जिसके चलते सैकड़ों बकायेदार उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए तथा लोगों को घर वापस होना पड़ा। बकायेदार उपभोक्ताओं के लागू की गई ओटीएस योजना में निगम का सर्वर ही बाधा बन रहा है, जिस कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। सर्वर कम चलने हुए फिर बंद हो जाने से जिले में शाम तक मुश्किल से 200 रजिस्ट्रेशन हो पाए। गांव देहात से लेकर शहर के विद्युत उपकेंद्रों में रजिस्ट्रेशन कराने आए सैकड़ों बकायेदार उपभोक्ताओं को लाइन में लगने घंटों लगने के बाद जब रजिस्ट्रेशन की संख्या बहुत कम रही। जिसके बाद नाराज लोगों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा भी कर दिया, हालाकि बाद में कर्मचारियों ने मामला शंत कर दिया। बहादुरगंज डिवीजन में दोपहर तक एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका, दोपहर बाद रजिस्ट्रेशन ह...