बस्ती, अगस्त 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। रविवार की रात में कई बार हल्की फुहारें पड़ी। सुबह से फिर रुक-रुक कर फुहारें पड़ने लगीं। कभी धीमी गति से तो कभी तेज गति से बारिश होती रही। हालांकि आसमान में छाए बादलों के अनुरूप बारिश नहीं हुई। नौ किमी प्रति घंटा की गति से चल रही हवाएं गर्मी से राहत पहुंचा रही हैं। जिले में रविवार की रात में दो-तीन बार फुहारें पड़ी थीं लेकिन बारिश नहीं हुई। सोमवार की सुबह से ही आसमान में घटाएं कुछ इस कदर छाई रही मानों भारी बारिश होगी। तेज बारिश तो नहीं हुई लेकिन सात बजे से फुहारों का दौर शुरू हुआ जो नौ बजे तक जारी रहा। इससे जरूरी काम के लिए निकलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बार-बार छाए में रुकना पड़ रहा था। वहीं किसानों ने भारी बारिश की आस लगाई थी प...