रामपुर, जून 17 -- मौसम में परिवर्तन का दौर चल रहा है। सोमवार को झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को सुबह से ही चिलचिलाती हुई धूप निकली हुई है। इस वजह से तापमान अधिक हो गया है और लोग इस भीषण गर्मी से परेशान हैं। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर गर्मी के कारण यात्रियों को परेशान होते देखा गया। जिला अस्पताल में भी उपचार को पहुंचे मरीज गर्मी की वजह से परेशान हुए। वे डाक्टर कक्ष के बाहर लाइन में लगे हुए दिखे। जहां पंखे के नीचे बैठकर गर्मी से निजात पा रहे थे। मौसम विभाग ने आज भी शाम के समय बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...