संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सुबह के समय हांड़ कंपाऊ ठंड लोगों को परेशान कर रही है। लोग बिस्तर से बाहर आने से कतराते रहते है। लेकिन सुबह सात बजे के बाद ही सूर्य की लालिमा दिखने लगी। सुबह से निकल रही धूप बाद में राहत दे रही है। आठ बजे तक धूप का असर आने लगा। मंगलवार को भी दिन की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई। मौसम का अचानक बदलाव लोगों को फरवरी के मौसम का अहसास कराने लगा है। हालांकि रात में कड़ाके की सर्दी लोगों को परेशान करती रही। दिन में धूप निकलने से लोगों ने अपने जरूरी काम काज निपटाए। बुजुर्ग छत पर या फिर मैदान में बैठ का धूप का आनंद लिए। मौसम साफ होने की वजह से बाजारों में भी रौनक लौट आई है। दिन में बाजारों में खरीदारों की तादाद में इजाफा दिखा। इससे पहले जहां दोपहर तक बाजारों में लोगों की आवक कम ...