मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर में सोमवार को सुबह 7 बजे से दो बजे दोपहर तक गंगा नदी का जलस्तर स्थिर रहा। जबकि शाम छह बजे से जलस्तर में अचानक वृद्धि होने लगा। प्रयागराज, बनारस, पटना, हथीदह में गंगा प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। बिहार के विभिन्न जिलों में हो रहे बारिश के मद्देनजर मुंगेर में भी जलस्तर में वृद्धि हो रही है। सोमवार को मुंगेर में गंगा नदी के जलस्तर पर गौर करें तो सुबह, 7 बजे 36.6 मीटर,10 बजे 36.6 तथा दो बजे 36.6 मीटर पर जलस्तर स्थिर रहा। लेकिन शाम छह बजे जलस्तर में दो सेंटीमीटर की वृद्धि हुई और जलस्तर 36.8 मीटर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि जिले में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 38.33 मीटर तो डेंजर लेवल 39.33 मीटर है। जिले में गंगा नदी वार्निंग लेवल से दो मीटर से भी अधिक नीचे बह रही है। लेकिन जिस प...