हाथरस, मई 11 -- बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, कामकाज हुआ प्रभावित ओढ़पुरा बिजलीघर पर ट्रांसफार्मर की गई टेस्टिंग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जैसे जैसे गर्मी के तेवर तल्ख हो रहे हैं। वैसे वैसे बिजली के नखरे हर रोज बढ़ रहे हैं। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार की सुबह से शाम तक शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। बिना बिजली के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। शाम को तीन बजे बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी आने के साथ बिजली सिस्टम ओवर लोड हो रहा है। इस कारण कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए ओढ़पुरा बिजलीघर पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग का काम किया गया। इस कारण शनिवार की सुबह 11 शहर के ओढ़पुरा ...