संभल, जुलाई 21 -- सुबह से तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल थे, लेकिन दोपहर दो बजे झमाझम बारिश होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिल गई। वहीं, शहर में कई प्रमुख रास्तों पर जलभराव हो जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस समय तेज धूप से लोग बेहाल है, वहीं उमस के कारण भी लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं। धूप व उमस के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप व गर्मी कारण लोग गर्मी के कारण परेशान थे। दोपहर एक बजे के बाद आसमान में गहरे बादल छाए और करीब दो बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई। जबकि इस बारिश के कारण शहर के प्रमुख रास्तों पर जलभराव हो गया। स्टेशन रोड, सीकरी गेट, जारई गेट, बिसौली गेट, सीता रोड आदि पर जलभराव हो गया। जिसके क...