हल्द्वानी, मार्च 4 -- हल्द्वानी। जिले के प्रधान डाकघर हल्द्वानी में मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्वर धीमा रहा। इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग लेनदेन, सुकन्या समृद्धि खाता, आरडी जमा जैसी सेवाओं के लिए आए, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोग निराश होकर लौट गए। डाक विभाग की ऑनलाइन सेवाएं बाधित होने से डाकघरों में लंबी कतारें लग गईं। सर्वर में दिक्कत के करण कई ग्राहकों को पासबुक एंट्री, आधार अपडेट और डाक भेजने जैसी सेवाएं भी नहीं मिल पाईं। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पांडेय ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के कारण कुछ समय तक सेवाएं प्रभावित रहीं, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद सर्वर ठीक कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...