बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में रविवार की सुबह शुरू हुई बारिश ने किसान खुशी से झूम उठे। वहीं धान की फसलों को फायदा मिला। रविवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश होने से तापमान में गिरावाट आई। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से वार्डों में जलजमाव की समस्या बनी रही। जलनिकासी व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने से मुख्य सड़कों पर जलभराव होने से आवगमन में परेशानी का समाना करना पड़ा। शहर के बैरिहवा, तुरकहिया, पुराना डाकखाना, नरहरिया, पिकौरा शिवगुलाम, आवास विकास कॉलोनी और बेलवाडांडी जैसे वार्डों में सड़कों पर जलभराव रहा। नालियों में सिल्ट और कचरा जमा होने से पानी का बहाव रुक गया। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में जलनिकासी व्यवस्था बिगड़ चुकी है। हाल यह हल्की सी बारिश में अस्पताल से लेकर ...