इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- इटावा, संवाददाता। सोमवार की सुबह भी पिछले दिनों की तुलना में घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण आने जाने में काफी परेशानी हुई। वाहन भी नहीं चल सके और दिन में भी जो वाहन चले उन्हें लाइट जला कर ही चलना पड़ा। सोमवार से स्कूलों के खुलने का समय 10:00 बजे कर दिया गया है लेकिन सुबह 9:00 बच्चों को घर से निकलना पड़ा और उस समय तक कोहरा छाया हुआ था । इसी कोहरे और ठंडी हवाओं के बीच बच्चों को भी स्कूल जाना पड़ा। कोहरे के कारण सड़कों पर ज्यादा दूर का दिखाई भी नहीं दे रहा था, इसलिए जो लोग सड़कों पर निकले वे धीमी गति से ही संभल कर चले। पिछले एक सप्ताह से कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते सर्दी काफी बढ़ गई है और तापमान 7 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है। रविवार को तो पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए थे। सोमवार को सूर्य देव के दर्शन होने क...