आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में बुधवार को सुबह से जहां बादल छाए हुए थे, वहीं दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। उमस से परेशान रहे लोगों को राहत मिली। बारिश देख किसानों के चेहरे खिल गए। खेती-बारी में किसान जुट गए। बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले एक पखवारा से पड़ रही गर्मी से लोग परेशान थे। चार दिन पूर्व बूंदाबांदी से उमस बढ़ जाने से लोग बेहाल रहे। उमस का आलम यह रहा कि रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही थी। चार-पांच दिनों से बादलों का आवाजाही लगी हुई थी, बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हो रही थी, लेकिन बारिश न होने से लोगों के चेहरे पर मायूसी छायी हुई थी। सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर हो रही है। बुधवार की दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। उम...