लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता सक्रिय मानसून के बीच बारिश की आंख मिचौली शहर के लोगों को अधीर कर रही है। बुधवार की सुबह आसमान पर छाए काले घने बादलों के साथ हुई। ऐसा लगा कि जल्द ही तेज बारिश होने वाली है लेकिन शहर का अधिकांश हिस्सा सूखा रह गया। शाम तक कुछ इलाकों में बौछार पड़ी। मानसून की ट्रफ लाइन अपनी स्थिति से खिसक कर लखनऊ के पास से गुजर रही थी। इस वजह से बारिश की उम्मीद बढ़ी। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के आसपास 5.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। दूसरी ओर मलिहाबाद में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर के शेष हिस्सों में शीतल बयार ने गर्मी से राहत दी। शाम तक आसमान में काले बादलों का डेरा रहा लेकिन बारिश नहीं हुई मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। धूप भी निकलेगी। इस दौरान कुछ इलाकों में छिटपुट वर्षा हो सकती है। वहीं, बुधवा...