पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। सोमवार को सुबह से साफ मौसम के बीच चटख धूप खिली तो शहर समेत सरकारी कार्यालय तक में रौनक बढ़ गई। शीत अवकाश में घरों में कैद स्कूली बच्चे भी चहक कर स्कूल गए और आए। पूरे दिन तेज धूप के बाद शाम को हालांकि गलन रही। अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे से जूझ रही तराई में रविवार को तेज धूप के कारण माना जा रहा था कि सोमवार को घना कोहरा होगा। पर ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को सुबह से तेज धूप रही। इससे तापमान में उछाल आ गया। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि 22 से 24 जनवरी के बीच मौसम में बदलाव की आहट महसूस की जा रही है। सोमवार को आर्द्रता 91 से 80 और एक्यूआई 104 दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...