आजमगढ़, जनवरी 1 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। अजमतगढ़ ब्लाक की साधन सहकारी समिति कांखभार में बुधवार को कड़ाके की ठंड में भोर से इंतजार करने के बाद किसानों को मात्र एक बोरी खाद से संतोष करना पड़ा। जबकि वे सुबह से पांच-छह बोरी खाद के लिए लाइन में लगे थे। मंगलवार देर शाम खाद पहुंचने की खबर मिलने पर बुधवार को सुबह पांच बजे ही कड़ाके की ठंड में किसान समिति पर पहुंच गए। धीरे-धीरे किसानों की लंबी लाइन लग गई। लगभग दस बजे समिति पर पहुंचने पर सचिव किसानों की भीड़ देखकर खाद वितरण में आनाकानी करने लगा। किसानों के बीच मारीमारी की नौबत आ गई। कई किसानों में हाथापाई और गालीगलौज शुरू हो गई। पुलिस के पहुंचने बाद किसानों को एक-एक बोरी खाद वितरित की गई। सचिव छविनाथ ने बताया कि चार सौ बोरी खाद आई थी। किसानों की भीड़ को देखते हुए एक-एक बोरी खाद सभी को वितरित करनी...