अल्मोड़ा, जुलाई 14 -- प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्नों के आवंटन में पैदा हुआ असमंजस आखिरकार दूर हो गया है। पहले चरण में जिले की छह ब्लॉकों के प्रत्याशियों को सोमवार को दोपहर बाद प्रतीक चिह्न आवंटित किए गए। यह प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी। इससे परेशान प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 जुलाई को प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन होना था। लेकिन मतदाता सूची में दो जगह नाम दर्ज होने को लेकर आई आपत्ति पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के एक्शन के बाद चुनाव आयोग ने भी दो बजे तक चुनाव चिह्नों का आवंटन नहीं करने के आदेश जारी किए थे। सोमवार को सुबह से ही प्रत्याशियों में असमंजस का माहौल रहा। प्रत्याशियों में शंका थी कि चुनाव चिह्नों का आवंटन हो पाएगा या नहीं। अगर दोपहर बाद हुआ भी तो शाम तक इतनी बड...