सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान का मिजाज बिल्कुल फिल्मी रहा। सीतामढ़ी सड़कों पर सुबह जैसी ठंडक थी, वैसी ही वोटिंग भी। सुबह की सुस्ती, दोपहर की चुप्पी और फिर शाम होते-होते जैसे लोकतंत्र का सैलाब उमड़ आया। गांव, कस्बा व शहर अमूमन हर कोई धार्मिक पर्व का साक्षी बनते गए। सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान की शुरुआत धीमी रही। शहर के बूथों पर सन्नाटा पसरा था, कहीं-कहीं इक्का-दुक्का मतदाता पहुंच रहे थे। नौ बजे तक सिर्फ 13.73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। सुबह 9 से 11 बजे धूप चढ़ने के साथ ही रफ्तार थोड़ी बढ़ी। बाजार, स्कूल और सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा था, लेकिन बूथों पर हलचल दिखने लगी। 11 बजे तक मतदान 29.97 प्रतिशत पर पहुंचा। दोपहर 1 बजे गांवों में उत्साह चरम पर दिखा। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा कतारो...