बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। सीएमओ डॉ. राजीव निगम बुधवार सुबह लगभग 10 बजे जिला महिला अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी में मौजूद मरीजों से बात किया और उनसे दवाओं आदि के बारे में पूछताछ किया। मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से दवाएं मिल रही हैं। अस्पताल में जांच की सुविधा मिल रही है। अल्ट्रासाउंड जांच भी अंदर ही हो जाता है। सीएमओ ने इसके बाद वार्डो का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से उन्हें मिल रही सुविधा के बारे में पूछताछ किया। मरीजों ने बताया कि उन्हें दवा व खाना वगैरह मिल रहा है। खाने की गुणवत्ता भी ठीक रहती है। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। शासन की ओर से मुहैया कराई जा रही सुविधाएं मरीजों को मिल रहीं है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषि...