भोपाल, अगस्त 7 -- राजस्थान में आए भूकंप के झटकों का असर मध्य प्रदेश में भी आज सुबह देखने को मिला। सुबह 10 बजे राजस्थान के प्रतापगढ़ से लगते इलाके मंदसौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 बताई जा रही है। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में झटके दर्ज किए गए हैं। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया है और आमजन से संयम व सावधानी बरतने की अपील की है। सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र में आए झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। मंदसौर के साथ-साथ प्रतापगढ़ में अभी-अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शहर के नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कॉलोनी, मानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी लोग सुबह आए इन झटकों से डरे ...