संवाददाता, जून 30 -- यूपी के महाराजगंज के नौतनवां कस्बे की रहने वाली महिलाएं सुबह-सुबह अचानक पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के घर पहुंच गईं। महिलाओं ने उनका हाथ-पैर बांधकर कीचड़ से नहलाना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि इस दौरान पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान बड़े ही शांत चित्त से बैठे रहे। दरअसल, महिलाओं ने उन्हें कीचड़ से नहला कर बारिश के लिए एक पुरानी परंपरा का निर्वाह किया और इंद्रदेव को खुश करने का टोटका आजमाया। बारिश न होने से भीषण गर्मी और धान की रोपाई में हो रही देरी से लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है। परेशान महिलाओं ने कस्बे के प्रमुख व्यक्ति को कीचड़ से नहलाकर टोटका आजमाया। मान्यता है कि कस्बे के प्रमुख व्यक्ति को यदि कीचड़ से नहला दिया जाए तो इंद्रदेव खुश होते हैं। इसी परंपरा का निर्वाह किया गया।ंरं यह भी पढ़ें- देवरिया में व्यापारी के बेट...