नई दिल्ली, जून 16 -- राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सोमवार सुबह-सुबह बुलडोजर गजर रहा है। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई और पुलिस की भारी मौजूदगी ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। दरअसल डीडीए ने अशोक विहार के जेलर वाला बाग इलाके में सरकारी जमीन पर बने 200 से अधिक अवैध मकानों को ध्वस्त करने का अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक बड़ा झटका है, जो वर्षों से इन मकानों में रह रहे थे।250 पुलिसकर्मी, जेसीबी और एक मिशन उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि इस अभियान में करीब 250 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एसटीएफ की एक टीम तैनात की गई। सुबह-सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में जेसीबी मशीनें अवैध निर्माणों को जमींदोज करती नजर आईं। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा, मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूद रहा।क्यों हो रहा बुलड...